जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव में भाजपा के पूर्व मंत्री चौधरी 11 मतों से हारे

Wednesday, Dec 23, 2020 - 12:48 PM (IST)


जम्मू: जम्मू-कश्मीर में भाजपा के पूर्व मंत्री श्याम लाल चौधरी को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में जम्मू की सुचेतगढ़ सीट से 11 मतों के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बुधवार को मतगणना के दौरान फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों का गुपकर गठबंधन 280 में से 112 सीटों पर या तो जीत दर्ज कर चुका है या आगे चल रहा है। भाजपा 74 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसे पहली बार कश्मीर घाटी में तीन सीटों पर जीत मिली है।

 

जम्मू में भाजपा को 11 सीटों पर जीत मिली। निर्दलीय उम्मीदवारों को दो सीट पर जबकि एक सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत हासिल हुई। राज्य के निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार जम्मू जिले की सुचेतगढ़ सीट पर श्याम लाल चौधरी को 12,958 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार तरनजीत सिंह 12,969 मतों के साथ विजयी रहे।

 

चौधरी पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
 

Jyoti Chahar

Advertising