किश्तवाड़ दुर्घटना : राज्यपाल ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख राहत राशि देने की घोषणा

Monday, Jul 01, 2019 - 02:19 PM (IST)

जम्मू : गर्वनर सत्यपाल मलिक ने किश्तवाड़ हादसे को दुखद बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है। उन्होंने अपने शोक सन्देश में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। गवर्नर पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख की राहत राशि देने की भी घोषणा की है और साथ ही निर्देश दिया है कि घायलों को बेहत्तर इलाज दिया जाए।


 राजभवन ने एक स्पष्टीकरण भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कुछ माह पूर्व गवर्नर ने ट्रांसपोर्ट विभाग को निर्देश दिया था कि अनफिट गाडिय़ों को रूट से हटा दिया जाए। साथ ही अप्रशिक्षत चालकों को भी हटाने को कहा था। प्रवक्ता ने कहा कि वाहन चालकों की गैरजिम्मेदारी की वजह से कीमती जानें जाती हैं। आगे कहा गया है कि गवर्नर ने इन दुर्घटनाओं की जांच करने को भी कहा था और राज्य प्रशासन की अगली बैठक में ऐसी दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई थी।
  
 

Monika Jamwal

Advertising