विदेश में भी है वाड्रा की संपत्ति, ED को मिले दस्तावेज: सूत्र

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 01:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर प्रवर्तन निदेशालय(ED) का शिकंजा कसता ही जा रहा है। वाड्रा से जुड़े तीन लोगों के ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी के बाद शनिवार को भी जांच एजेंसी की कार्रवाई जारी रही। सूत्रों के अनुसार ED को छापेमारी के दौरान लंदन और भारत में वाड्रा की संपत्‍त‍ि के सबूत मिले हैं। 
PunjabKesari

खबरों के अनुसार ईडी ने शनिवार को कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के घर पर छापेमारी की। जिसके बाद उन्हे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। शर्मा के घर से कुछ दस्‍तावेज भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को वाड्रा की कंपनियों से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों पर छापे मारे थे।
 
PunjabKesari
एजेंसी ने रक्षा सौदों में कुछ संदिग्धों द्वारा कथित तौर पर कमीशन लिए जाने और विदेशों में अवैध संपत्ति रखने के मामले से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में ये तलाशी ली थी। प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पहली बार वाड्रा के सहयोगियों का नाम रक्षा सौदों में कथित तौर पर कमीशन लेने से जोड़ा गया है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News