उत्तरकाशी त्रासदी: पानी की तेज़ आवाज़ और पत्थरों का शोर, फिर पलभर में सब खत्म, चश्मदीद ने बयां किया खौफनाक मंजर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से बहुत बड़े स्तर पर तबाही मची। इस आपदा ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया। घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग चीखते-चिल्लाते, भागते और जान बचाते नजर आ रहे हैं।

धराली में तबाही का मंजर

इस प्राकृतिक आपदा के चश्मदीद गवाह धराली और आस-पास के गांवों के लोग बने। मुखबा गांव के निवासी 60 वर्षीय सुभाष चंद्र सेमवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में इतना डरावना मंजर पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने बताया, 'दोपहर का समय था। अचानक पानी के तेज बहाव की आवाज आई। खीर गंगा नदी उफान पर थी और उसके साथ बड़े-बड़े पत्थर तेजी से नीचे आ रहे थे। हम घर से बाहर निकले और धराली बाजार के लोगों को अलर्ट करने के लिए सीटियां बजाईं। लोगों को वहां से भागने को कहा।'

PunjabKesari

वायरल वीडियो ने दिल दहला दिया

घटना के कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग होटलों से बाहर निकलकर भागने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग अपने रिश्तेदारों को फोन लगाकर मदद मांगते नजर आए। एक वीडियो में एक व्यक्ति भावुक होकर कहता है – 'सब खत्म हो गया...'।

सेना और रेस्क्यू टीमें मौके पर

धराली गंगोत्री जाने का मुख्य स्टॉपओवर है, जहां कई होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे हैं। जैसे ही तबाही की खबर आई, सेना, NDRF, SDRF और ITBP की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सेना का हर्षिल कैंप घटनास्थल से महज चार किलोमीटर दूर है। सेना की ओर से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों तरफ मलबा बिखरा हुआ है। SDRF के मुताबिक, करीब 50 जवान राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। NDRF की चार और ITBP की तीन टीमें भी राहत कार्य में लगी हुई हैं।

गंगोत्री हाईवे भी प्रभावित

लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गंगोत्री नेशनल हाईवे पर कई जगह मलबा और पत्थर गिर गए हैं, जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गया है। BRO (सीमा सड़क संगठन) युद्धस्तर पर हाईवे को फिर से खोलने में जुटा है।

PunjabKesari

हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू संभव नहीं

तेज बारिश के कारण राहत-बचाव में हेलीकॉप्टर की मदद नहीं ली जा पा रही है। वहीं खबर है कि सेना का एक कैंप भी इस हादसे की चपेट में आया है और कुछ जवान लापता हैं।

PunjabKesari

हर्षिल हेलीपैड डूबा, बाढ़ का खतरा

खीर गंगा में आई बाढ़ के कारण हर्षिल हेलीपैड क्षेत्र में पानी भर गया है। प्रशासन ने उत्तरकाशी के निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

PunjabKesari

लोगों से अपील

राज्य सरकार और केंद्र सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि वे नदियों और पहाड़ी धाराओं से दूर रहें। अब तक कई लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News