संघ की 3 दिवसीय बैठक आज, राहुल गांधी आमंत्रित नहीं

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आज से शुरू हो रही तीन दिवसीय बैठक पर हर किसी की नजर है जिसमें संघ ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसे विपक्ष के नेताओं को आमंत्रित कर सभी को चौंका दिया है।

PunjabKesari

हालांकि अखिलेश यादव इस बैठक में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन सुश्री मायावती के इसमें शामिल होने की संभावना है। उनकी पार्टी की ओर से हालांकि उनके आगमन के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गयी है।

PunjabKesari

सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े को भी आमंत्रित किया गया है लेकिन कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं को न्योता नहीं भेजा गया है।संघ के नेताओं का मानना है कि इस आयोजन में लगभग 3500 लोग हिस्सा लेंगे। सूत्रों का कहना है कि बैठक में मुस्लिम और ईसाई नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News