आतंकियों के गढ़ में इंसानियत की मिसाल, हिंदू महिला की मौत पर रोया पूरा गांंव

Tuesday, Aug 29, 2017 - 07:31 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में आतंकियों का गढ़ माने जाने वाला त्राल कस्बे में इंसानियत की मिसाल का उस समय अनुभव किया गया जब एक हिन्दु पंडित महिला की मौत पर पूरा गांव खासतौर से मुस्लिम समुदाय रोते देखा गया। कश्मीर की पहचान जाति या धर्म के आधार पर नहीं ब्लकि कश्मीरियत के आधार पर ज्यादा होती है। उस कश्मीरियत के आधार पर जहां लोग मजहब देखकर नहीं ब्लकि इंसान देखकर प्यार करते हैं। उस कश्मीरियत को मजबूत करता ऐसा ही एक मामला फिर देखने को मिला, जहां एक हिंदू पंडित महिला की मौत पर मुस्लिम महिलाएं रोती बिलखती देखी गईं।


त्राल में एक हिंदू पंडित महिला की अचानक मौत हो गई, जिससे आस-पड़ोस के लोग काफी गमगीन दिखाई दिए। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने महिला के अंतिम संस्कार में भी परिवार की तरह हिस्सा लिया। इस तरह की घटनाएं हमें बताती हैं कि राजनैतिक कारणों से भले ही कश्मीर में अशांति हो, लेकिन वहां के लोग अभी भी कश्मीरियत नहीं भूले हैं।

 

Advertising