भिखारिन के घर से मिले महंगे गहने, विदेशी सिक्के और रेसिंग बाइक, सामान देख पुलिस भी हुई हैरान
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 09:55 AM (IST)
नेशनल डेस्क: मुजफ्फरपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां चोरी हुई रेसिंग बाइक को ट्रेस करते हुए पुलिस एक भिखारी महिला के घर तक पहुंच गई। पुलिस को जब महिला के घर से बाइक के साथ-साथ कई विदेशी सिक्के, सोने-चांदी के गहने और 12 मोबाइल फोन मिले, तो पुलिस भी दंग रह गई। महिला ने पूछताछ में बताया कि यह सब सामान उसका दामाद चोरी करके लाया था। हालांकि महिला ने यह भी कहा कि वह खुद इस चोरी में शामिल नहीं थी।
महिला हुई गिरफ्तार, दामाद फरार-
इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन महिला का दामाद अभी भी फरार है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है। यह घटना इस बात का संकेत देती है कि भिखारिन की झोपड़ी में चोरी के सामान का होना किसी बड़े अपराध की ओर इशारा करता है।
भिखारिन थी महिला-
इस महिला की पहचान बिहारी मांझी की पत्नी, नीलम देवी के रूप में हुई, जो भीख मांगकर अपना गुज़ारा करती थी। नीलम देवी ने पुलिस को बताया कि पहले वह गली-मोहल्लों में मच्छरदानी बेचने का काम करती थी और इसके साथ-साथ भीख भी मांगती थी। इस दौरान उसने घरों की रेकी भी की थी। यह मामला इस बात को उजागर करता है कि एक साधारण सी महिला कैसे चोरी के सामान के साथ पुलिस के पकड़ में आई।
घर से बरामद हुई ये चीज़ें-
महिला के घर से पुलिस ने कुवैत का सिक्का, ईस्ट इंडिया कंपनी का लोगो वाला एक सिक्का, और कई कंपनियों के 12 मोबाइल फोन के साथ-साथ चांदी और सोने के गहने भी बरामद किए। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका दामाद अलग-अलग जगहों से चोरी का सामान लाकर उसे अपनी सास के पास जमा करता था। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि इस मामले में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं, महिला के दामाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी दामाद की गिरफ्तारी के बाद कई और अहम बातें सामने आएंगी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने विभिन्न देशों के सिक्के कहां से लाए थे और उनका इस्तेमाल किस तरह किया जाता था। साथ ही, पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि यह लोग कब से चोरी कर रहे थे और उनका चोरी का सामान कहां खपता था।