सुरक्षित स्वदेश लौटे 120 नागरिक, भारत की धरती पर कदम रखते ही लगाए वंदे मातरम के नारे(Video)

Tuesday, Aug 17, 2021 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना का एक विमान अफगानिस्तान के काबुल से 120 लोगों को लेकर भारत पहुंच गया है। देश में कदम रखते ही भारतीयों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। उनके चेहरे पर दर्द के साथ-साथ सुरक्षित वतन लौटने की खुशी भी थी। इस सब के बीच उन्होंने भारतीय वायुसेना को भी शुक्रिया अदा किया। 

 

सी-19 विमान पूर्वाह्न 11 बजकर 15 मिनट पर जामनगर स्थित भारतीय वायुसेना अड्डे पर उतरा। साेशल मीडया पर सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि लैंडिंग होते ही लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए। अफगानिस्तान से वापस आए लोगों का माला पहनाकर स्वागत हुआ। 


दरअसल काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर आपात स्थिति में लोगों को वहां से निकाले जाने के तहत विमान ने भारतीय कर्मियों को लेकर काबुल से उड़ान भरी थी। विमान से यहां पहुंचे लेागों में काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी और सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। भारतीयों को निकालने के लिए अफगानिस्तान से भारत आने वाला यह दूसरा विमान है। 

vasudha

Advertising