झुग्गियां हटाने से बिफरे कालोनी वासियों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्कामुक्की

Saturday, Nov 19, 2016 - 11:14 AM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : एस्टेट ऑफिस की ओर से 15 नवम्बर को सैक्टर-56 की लाल बहादुर शास्त्री कॉलोनी में अवैध रूप से बसी झुग्गियां हटाने के लिए ड्राइव चलाई गई थी। इस अभियान के दौरान लगभग 1 हजार झुग्गियों में रहने वालों को बेघर कर दिया था। शुक्रवार को इन्हीं लोगों ने चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ कड़ा प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। इस दौरान लोगों को समझाने की कोशिश भी की गई लेकिन विरोध जारी रहा। लोगों का कहना था कि उन्हें अब खुले आसमान के नीचे रातें गुजारने पर मजबूर कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों के पास गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती। इस दौरान लोगों ने सड़क को भी घेर लिया जिससे मोहाली की ओर से आने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। प्रशासन के खिलाफ लोगों का इतना अधिक गुस्सा फूटा कि पुलिसकर्मियों के साथ ही धक्कामुक्की की गई।

Advertising