ईएसआई क्लर्क 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

Thursday, May 25, 2023 - 05:28 PM (IST)

चंडीगढ़, 25 मई- (अर्चना सेठी) हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई), हिसार के एक क्लर्क को शिकायतकर्ता से 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
  एसीबी ने शाखा प्रबंधक, ईएसआई, हिसार पर आधिकारिक ड्यूटी करने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है।


  एसीबी के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ईएसआई हिसार में क्लर्क के पद पर तैनात कृष्ण के रूप में हुई है।  आरोपी को हिसार जिले के निवासी जय भगवान की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।
     

 शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क कर आरोप लगाया कि दोनों आरोपी उसकी धर्मपत्नी के मातृत्व लाभ जारी करने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच के बाद रेड करने के लिए टीम का गठन किया और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में आरोपी क्लर्क को शिकायतकर्ता से 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एसीबी थाना हिसार में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ह और आगे की जांच जारी है।

Archna Sethi

Advertising