कोरोना से लड़ने के लिए इक्वाइन बायोटेक की बड़ी पहल, स्वदेशी RT-PCR किट का किया निर्माण

Saturday, Sep 26, 2020 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना महामारी के सटीक इलाज के लिए इक्वाइन बायोटेक ने बड़ी पहल की है। इस पहल के अंतर्गत इस स्टार्टअप ने स्वदेशी RT-PCR डायग्नोस्टिक किट का निर्माण किया है। इस किट के माध्यम से इलाज बहुत ही किफायती होने वाला है। इस किट का नाम ‘GlobalTM’ डायग्नोस्टिक किट है।


इक्वाइन बायोटेक को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) में इनक्यूबेट किया गया है। वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान के अनुसार इक्वाइन बायोटेक द्वारा बनाए किट को आईसीएमआर द्वारा अधिकृत कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब में इस्तेमाल के लिए भी मंजूरी दे दी गई है। इसके माध्यम से रोगी के नमूनों में SARS-CoV-2 की उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए परीक्षण में लगभग डेढ़ घंटे लगते हैं।

 

 

Yaspal

Advertising