ताजमहल समेत सभी स्मारकों में 18 अप्रैल को प्रवेश फ्री, जानें वजह

Saturday, Apr 16, 2022 - 12:07 AM (IST)

नेशनल डेस्कः शहर में ताजमहल, किला फतेहपुर सीकरी, एत्माद्दौला और सिकंदरा स्मारकों का दीदार 18 अप्रैल को नि:शुल्क किया जा सकेगा। ऐसा विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर किया जा रहा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने सभी स्मारकों को 18 अप्रैल को नि:शुल्क करने का आदेश जारी कर दिया है। 

इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि लोगों को इन धरोहरों के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण 18 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी में फोटो प्रदर्शनी तथा बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम करेगा। 

उन्होंने कहा कि सभी स्मारकों पर पर्यटकों को जागरूक करने वाले बैनर लगाए जाएंगे जिनमें स्मारकों को खुरचने, नाम लिखने और पत्थरों को नुकसान न पहुंचाने से बचने की अपील की जाएगी। 

Pardeep

Advertising