BJP के ''शत्रु'' ने विपक्ष के सुर में मिलाया सुर, सुनिश्चित करें EVM में ‘गड़बड़ी’ न हो

Monday, Dec 04, 2017 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे विपक्षी दलों के साथ सुर मिलाते हुए कहा कि इन सवालों से भाजपा की छवि को ठेस पहुंची है और सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि ई.वी.एम. में किसी तरह की ‘गड़बड़ी’ न हो। शत्रुघ्न ने सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए हैरानी जताई है कि समूची सरकार विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए गुजरात में बैठी है।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए उम्मीद जताई कि देश चलाने के लिए जल्द ही ‘घर वापसी’ होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जीत सुनिश्चित करने के लिए समूची सरकार गुजरात में बैठी है लेकिन चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ई.वी.एम. तथा वोटर वैरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट) में किसी तरह की ‘गड़बडी’ न हो। इसका आरोप पार्टी पर लगता है और हमारी छवि बिगड़ती है।’’

Advertising