बिना छत्त वाले पोलिंग बूथ को लेकर मचा हडकंप, ग्राम सेवक निलंबित, बीडीओ का वेतन रोका

Wednesday, Dec 05, 2018 - 11:49 AM (IST)

राजोरी : जिला के ब्लाक खवास में छत्त रहित पोलिंग बूथ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुये जहां ग्राम सेवक और जीआरएस को निलंबित कर दिया वहीं ब्लाक विकास अधिकारी का वेतन भी रोक दिया। इस संदर्भ में फैसला लेते हुये डीसी ने बीडीओ को निर्देश दिये कि वे खुद जाकर पोलिंग स्टेशन के बारे में जांच करे। 3 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई जिसमें खवास का एक पोलिंग स्टेशन दिखाया गया जिसपर छत्त नहीं थी। चुनाव डयूटी अधिकारी बिना सुविधाओं के डयूटी देते हुये नजर आए।

 जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुऐ कहा कि बीडीओ, वीएलडब्लयू यासिर इकबाल और जीआरएस रियाज हुसैन ने अपनी डयूटी सही तरीके से नहीं की है। डीसी ने यासिर और रियाज को फौरन नौकरी से निलंबित कर दिया और बीडीओ का वेतन रोक दिया। उन्हें अपने काम से लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है।
 

Monika Jamwal

Advertising