इंजी. रशीद ने राष्ट्रपति चुनाव का किया बहिष्कार

Monday, Jul 17, 2017 - 10:44 PM (IST)

श्रीनगर : निर्दलीय विधाय और अवामी इत्तिहाद पार्टी (ए.आई.पी.) प्रमुख इंजी. रशीद ने सोमवार को सांसद हमले में आरोपी अफजल गुरु की फांसी को लेकर प्रणाव मुखर्जी द्वारा कथित ‘विश्वासघात’ के विरोध में राष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार किया। रशीद ने कहा कि मैंने मतदान नहीं किया क्योंकि प्रणाव मुखर्जी ने अफजल गुरु को फांसी देने के लिए अपने वायदे को पूरा नहीं किया।


रशीद ने कहा कि कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को सौंपे जाना वाला ज्ञापन लिया था। उन्होंने वादा किया था कि गुरू के मामले में वह सहानुभूति दृष्टिकोण अपनाएंगे। उन्होंने (राष्ट्रपति) ने उनको और कश्मीरी लोगों को धोखा दिया। देश के 14वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए सोमवार को मतदान आयोजित किया गया।

 

Advertising