BSF के हाथ लगा सिरफिरा इंजीनियर, पाकिस्तानी लड़की के प्यार में क्रास करने चला था बॉर्डर

Friday, Jul 17, 2020 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तानी युवती के प्रेम में पागल हुए महाराष्ट्र के एक इंजीनयरिंग छात्र को गुजरात के कच्छ जिले में बॉर्डर पार की कोशिश करते समय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के ओस्मानाबाद जिले के निवासी जीशानु्दीन सलीमुद्दीन सिद्दिकी को कल खावड़ा क्षेत्र में कांढवांढ के पास सीमा के निकट से पकड़ा गया था। वह मोटरसाइकिल से लगभग एक हफ्ते पहले अपने घर से निकला था। उसके परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

 

प्राथमिक जांच में यह सामने आया था कि वह सोशल मीडिया पर किसी पाकिस्तानी लड़की के साथ संपर्क में था। उसने फोन पर उससे बातें भी की थी। वह उससे मिलने के लिए ही घर से निकला था। कुछ दिनों से वह कच्छ में घूम रहा था। स्थानीय लोगों से उसने पाकिस्तान सीमा का रास्ता पूछा था। बरसात के कारण सीमावर्ती कच्छ के रण क्षेत्र में पानी और कीचड़ होने की वजह से उसकी मोटरसाइकिल एक जगह कीचड़ में फंस गई थी जिसके बाद वह पैदल ही सीमा की ओर बढ़ा था। BSF गश्ती दल ने उसे पकड़ लिया, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी तथा हनीट्रैप (यानी सुंदर लड़कियों के जरिए जासूसी के लिए भारतीय लोगों को जाल में फंसाने) की आशंका की भी जांच की जा रही है।

Seema Sharma

Advertising