पर्यटन के नाम पर अतिक्रमण की इजाजत नहीं दी जा सकती : केंद्रीय मंत्री

Sunday, Sep 10, 2017 - 05:59 PM (IST)

कोच्चि: केरल में पर्यटन के नाम पर कथित तौर पर जमीन के अतिक्रमण को लेकर कड़ा रवैया अपनाते हुये केंद्र ने आज कहा कि इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती। केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अलफोंस कनन्नथानम ने कहा, ‘‘पर्यटन के नाम पर जमीन के अतिक्रमण की इजाजत नहीं दी जा सकती।’’ उन्होंने कहा कि यह राज्य की जिम्मेदारी है कि वह बड़ी संख्या में मुन्नार जैसे रमणीय पर्यटन स्थलों को देखने आने वाले लोगों के लिए व्यवस्था करे।

मंत्री ने कहा, ‘‘मुन्नार जैसे स्थलों सें अतिक्रमण हटाना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन एक चीज बिल्कुल साफ है पर्यटन के नाम पर जमीन के अतिक्रमण की इजाजत नहीं दी जा सकती।’’ उन्होंने केरल सरकार से अनुरोध किया कि वह मुन्नार जैसे पर्यटकों के आकर्षण वाले स्थलों पर ऐसी जमीनों की पहचान करे जहां पर्यटन आधारभूत संरचना के विकास की इ‘छुक निजी संस्थाओं को निवेश का मौका मिल सके।  

Advertising