J&K: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 पुलिसकर्मी शहीद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 10:03 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। आतंकियों के साथ ये मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर के सोपोर के मारवाल के जंगलों में हुआ। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश जारी है। शहीद पुलिसकर्मी एसओजी के कॉन्स्टेबल मोहम्मद शफी थे। कई आतंकियों के जंगल के इस इलाके में छुपे होने की आशंका है। जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों आतंकी हमलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।

पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आतंकी हमलों के जरिए बदला लेने की तैयारी में है। इसके मद्देनजर तमाम सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी बढ़ा दी है। आतंकी तत्वों के खिलाफ जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।  वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू के प्लांवाला, केरी और नौशहरा के कलाल उप सेक्टर में भारी गोलाबारी की। पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों के साथ रिहायशी क्षेत्रों में 82 एमएम के गोले दागे। इसके साथ पाकिस्तानी रेंजर्स ने सांबा जिले के रामगढ़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बुलेट प्रूफ गश्ती वाहन पर गोलियां दागीं। भारत ने भी पाकिस्तानी गोलाबारी का करारा जवाब दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News