पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना को चकमा देकर भागे आतंकी

Wednesday, May 24, 2017 - 01:10 AM (IST)

श्रीनगर: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। दक्षिणम कश्मीर के पुलवामा जिले के काकपोरा में मुठभेड़ शुरू हुई है। जानकारी के अनुसार आतंकियों के एक गुट ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की है, जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हो रही है। सेना की 55 आरआर , एसओजी और सीआरपीएफ की 182 और 183 बटालियन मौके पर आतंकियों से लोहा ले रही हैं।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को हकीरपोरा गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर चेतावनी के लिए हवाई गोलीबारी की तो बदले में आतंकियों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में तीन आतंकी छिपे हुए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादी सेना के जवानों को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब रहे। वहीं इस दौरान स्थानीय लोग भी आतंकियों की मद्द के लिए आ गए और उन्होंने सुरक्षाबलों पर पत्थराव शुरू कर दिया।

 

 

Advertising