कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर,जेसीईओ सहित तीन जवान घायल

Saturday, Jul 04, 2020 - 05:04 PM (IST)

श्रीनगर: श्रीनगर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। एक उग्रवादी के मारे जाने की भी खबर है। वहीं जेसीईओ सहित तीन जवान घाायल हो गये हैं। उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है।  सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के अरीह इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना की 3 आरआर और पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो छिपे हुये आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। मौके पर दो से तीन आतंकी होने की आशंका है।
जनकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने अरही इलाके में सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध जगह  पर आतंकियों को समर्पण करने को कहा पर उन्होंने जवाब में फायरिंग शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है और कहा कि दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं। वहीं स्थानीय लोगों से भी घरों में रहने को कहा गया है। 
 

Monika Jamwal

Advertising