J&K: शोपिया में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

Monday, Oct 09, 2017 - 09:22 PM (IST)

श्रीनगर  : उतर कश्मीर के बारामुला जिला में जैश-ए-मोहम्माद के शीर्ष कमांडर खालिद को मार गिराने के बाद सोमवार शाम को सुरक्षाबलों ने शोपियां जिला में हिजबुल मुझाहिदीन के एक शीर्ष आतंकी को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी की पहचान जाहिद मीर के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में तीन-चार आतंकी छिपे हुए हैं। इस मुठभेड़ में 44 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीमेंं शामिल हैं। शोपियां मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर समेत दो आतंकियों को मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में मारे गए कमांडर की पहचान जाहिद मीर के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान आबिद नाम के आतंकी के रूप में हुई है। फिलहाल, इलाके में मुठभेड़ जारी है।

 


सूत्रों के अनुसार दक्षिण कश्मीर के शोपियां के गाटीपोरा गांव में सेना को तीन-चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिस पर सेना और सीआरपीएफ ने सर्च अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलाबारी शुरू कर दी। जिसका सेना के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया औरहिजबुल कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया गया। वहीं, बाकी आतंकी फरार न हो सकें इसके लिए इलाके में कड़ी घेराबंदी की गई है। सेना के अधिकारी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

Advertising