जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Tuesday, Aug 20, 2019 - 09:21 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया गया है,इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद ये पहला एनकाउंटर है। यानी कि कश्मीर में 16 दिन बाद गोलियां चलीं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एनकाउंटर की खबर कश्मीर के बारामूला से आई है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया लिया है और आतंकियों को जवाब दे रही है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम का फिर उल्लंघन करते हुए आज पुंछ जिले के कृष्णा गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अकारण गोलीबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पूर्वाह्न करीब 11.00 बजे नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। जवाबी कारर्वाई में भारतीय सैनिकों ने भी गोलियां चलायीं। इससे पहले 17 अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की थी। गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।

shukdev

Advertising