राज्य में रोजगार को मिला बढ़ावा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 07:54 PM (IST)


चंडीगढ़, 19 फरवरी:(अर्चना सेठी) पंजाब परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2025 के दौरान ग्रामीण लिंक सड़कों और अन्य जिला सड़कों पर मिनी बसों के संचालन के लिए 154 स्टेज कैरेज परमिट जारी किए गए हैं।
ये परमिट पंजाब सरकार द्वारा स्वीकृत परिवहन योजना की धारा 3(ई) और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 5 के तहत जारी किए गए हैं।

 

इस पहल की महत्ता को उजागर करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि ये परमिट बेरोजगार युवाओं को अपना ट्रांसपोर्ट व्यवसाय शुरू करने में सक्षम बनाएंगे, जिससे पंजाब में स्व-रोजगार और आर्थिक विकास को और मजबूती मिलेगी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क को सुदृढ़ करते हुए युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करना है।

 

परिवहन मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को और अधिक मजबूत करने और लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि इन परमिटों के माध्यम से सरकार ने न केवल परिवहन सेवाओं का विस्तार किया है, बल्कि अपने युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी प्रदान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार परिवहन क्षेत्र के व्यापक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने वाली पहलों को लागू करती रहेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News