आयुष्मान भारत का एक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित, सील हुआ दफ्तर

Monday, Apr 20, 2020 - 07:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महामारी बन चुका कोरोना वायरस धीरे धीरे पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले रहा है। अब इसकी मार से आयुष्मान भारत भी बच नहीं आ पाया है। यहां के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद पूरे दफ्तर को सील कर दिया गया है 

 

प्रधानमंत्री जनआरोग्य परियोजना (आयुष्मान भारत) के सीईओ डॉ. इंदुभूषण ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक अधिकारी के निजी सचिव को कोरोना संक्रमण होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि ऑफिस के 25 कर्मचारियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया और दफ्तर को सील कर दिया गया है। 

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत (स्वास्थ्य बीमा योजना) को देश भर में लागू करने की जिम्मेदारी एनएचए की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एनएचए कार्यालय कनॉट प्लेस के जीवन भारती भवन में स्थित है। सूत्रों ने बताया कि भवन में स्थित एनएचए कार्यालय को संक्रमण मुक्त करने के बाद ही उन्हें खोला जाएगा। 

vasudha

Advertising