मिट्टी को जीवित रखने और जैव विधिता के संरक्षण पर जोर

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 04:38 PM (IST)

कठुआ : कृषि विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय सायल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विभाग के कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी एक्सटैंशन राजू महाजन, अस्सिटैंट सायल कैमिस्ट चमन लाल भी इस मौके पर मौजूद रहे। मिट्टी को जीवित रखने एवं मिट्टी की जैव विविधता संरक्षित करने के विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने कहा कि मिट्टी की जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए एक तो सायल टैस्टिंग, सैंपलिंग, बराबर दवाएं, उचित खाद्य का इस्तेमाल जरूरी है। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत है कि किसान खेतीबाड़ी से पहले विभाग से जरूरी जानकारियां लें। कृषि विभाग समय समय पर इस तरह के आयोजन इसीलिए करता है ताकि किसान जागरूक हो। सायल सैंपलिंग के बाद उचित तरीके से खेती हो और खेती से उपज भ्भी बेहतर हो। इस दौरान इस दिवस संबंधी जागरूकता स्लोगन भी किसानों को दिए गए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News