अन्नदाताओं ने महामहिम से मांगी इच्छामृत्यु

Friday, May 25, 2018 - 05:41 PM (IST)

सतना : जिले के 200 से ज्यादा किसानों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ से जुड़े इन किसानों का कहना है कि वे मुआवजे को बांटने में हो रही देरी और प्रशासन की हिंसात्मक रणनीति के कारण यह मांग कर रहे हैं। सभी किसान जिले की मैहर और रामनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव में रहते हैं।

दरअसल, इन किसानों के खेतों के पास जबलपुर विंध्याचल पावर लाइन की केबल लगाई गई है। लेकिन कंपनी ने न तो सरकार के निर्देशों का पालन किया, न ही कोई मुआवजा दिया गया है। पहले भी जब मुआवजे की मांग की गई थी तो जिला प्रमुख महान स्वरूप को गिरफ्तार कर लिया गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इच्छा मृत्यु के संबंध में आवेदन जिलाधीश को सौंपा गया।

 

 

rehan

Advertising