भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर ध्रुव की पूर्वी लद्दाख में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी जवान सुरक्षित

Sunday, Jun 21, 2020 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना के एक आर्मी एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव को रविवार को  पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हालांकि सभी चालक दल और उसमें सवार जवान सुरक्षित हैं। 

सेना के सूत्रों के अनुसार पायलट को विमान में कुछ खराबी महसूस हुई, किसी अप्रिय घसना के बचने के लिए उन्होंने इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला लिया गया। विमान में आई खराबी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। 

बता दें कि लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक झड़प के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव लगातार बना हुआ है। इस बीच भारत ने चीन की सीमा पर अपने दो आधुनिक हेलीकॉप्टर- चिनूक और अपाचे को तैनात किया है। 

vasudha

Advertising