दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर एशिया विमान की आपातकालीन लैंडिंग, 174 यात्री थे सवार

Monday, May 13, 2019 - 07:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबर एयर एशिया की एक फ्लाइट की आपातकालीन लैडिंग करी गई। विमान में 174 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक, हवाई अड्डे पर विमान के लैंड होने से पहले पायलट द्वारा वायु यातायात नियंत्रण विभाग (एटीसी) को हाइड्रोलिक फेल होने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैडिंग कराई गई।

दिल्ली हवाई अड्डे के एटीसी विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, पायलट ने आपातकालीन लैडिंग का अनुरोध किया था, जिसके बाद सुबह करीब 11 बजे एटीसी ने एयर एशिया की उड़ान संख्या I5-719 (हैदराबाद से दिल्ली) के लिए आपात लैडिंग की घोषणा की।

इसके बाद फ्लाइट को फायर टेंडर्स की मौजूदगी में सुबह 11:15 बजे रनवे पर सुरक्षित उतार लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए एटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि विमान को सुरक्षित रूप से उतरा और पार्किंग में ले जाया गया।

 

Yaspal

Advertising