तमिलनाडु विधानसभा में हुआ वाकया शर्मनाक : वेंकैया

Sunday, Feb 19, 2017 - 06:14 PM (IST)

हैदराबाद : तमिलनाडु विधानसभा में कल हुए हंगामे को ‘‘लोकतंत्र के लिए शर्मनाक’’ करार देेते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि यदि विधायक ऐसा बर्ताव करते रहेंगे तो राजनीतिक व्यवस्था पर लोगों का विश्वास खत्म हो जाएगा।  कल की घटनाओं पर नायडू ने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा में जो कुछ हुआ, वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है । सभी संबंधित पक्षों को आत्ममंथन करना चाहिए और देखना चाहिए कि ऐसी चीजें भविष्य में नहीं हो।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि लोग सांसदों और विधायकों को अपने आदर्श के तौर पर देखते हैं और यदि जनप्रतिनिधि इस तरह का बर्ताव करेंगे तो लोगों का लोकतांत्रिक संस्थाओं और राजनीतिक व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा। कल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी के विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान के दौरान विधानसभा में अभूतपूर्व हंगामा हुआ था । 

Advertising