कोरिया की ब्लॉगर युवती से जोधपुर में शर्मनाक हरकत, आरोपी शख्स गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 10:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के जोधपुर में एक विदेशी ब्लॉगर का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीड़ित दक्षिण कोरियाई महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद जोधपुर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

जोधपुर पुलिस की उपायुक्त (पूर्व) अमृता दूहन ने बताया कि वीडियो देखते ही पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि आरोपी को सोमवार को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया और चिकित्सकीय जांच के दौरान वह मानसिक रूप से बीमार पाया गया।

ब्लॉगर ने आरोपी की हरकत को अपने फोन में रिकॉर्ड किया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सदर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश लखावत ने बताया कि कथित घटना उस समय हुई जब महिला पचेतिया पहाड़ी से सीढ़ियों से उतर रही थी। आरोपी इलाके में घूम रहा था और उसने उसका पीछा किया। उन्होंने कहा, ‘‘महिला ने अपने फोन पर आरोपी की हरकत को रिकॉर्ड कर लिया।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News