एलफिस्टन रोड स्टेशन का नाम प्रभादेवी स्टेशन हुआ

Thursday, Jul 19, 2018 - 11:02 PM (IST)

मुंबईः मुंबई के उपनगरीय रेलवे ट्रैक पर स्थित एलङ्क्षफस्टन रोड स्टेशन का नाम बदलकर प्रभादेवी स्टेशन कर दिया गया है। इस स्टेशन का नाम बंबई प्रेजीडेंसी के 1853 से 1860 तक गवर्नर रहे लॉर्ड एलफिस्टन के नाम पर रखा गया था। इसका नाम अब स्थानीय देवी प्रभादेवी के नाम पर रखा गया है। इस कदम का उद्देश्य ‘उपनिवेशीय’ नाम हटाकर स्थानीय नाम रखना था।

यह नया नाम कल मध्यरात्रि से प्रभावी हो गया है। एलफिस्टन रोड का नाम बदलने के फैसले को महाराष्ट्र विधान सभा में 16 दिसंबर 2016 को मंजूरी मिली थी। इस स्टेशन का नाम बदलने की मांग सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और शिव सेना के नेता कर रहे थे।

नया नाम प्रभावी होने के बाद शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने आज एक बड़े बैनर के माध्यम से इसकी मांग करने वाले नेताओं को धन्यवाद दिया। वहीं भाजपा की मुंबई इकाई का कहना है कि वह रेल मंत्री पीयूष गोयल को सात अन्य उपनगरीय स्टेशनों का नाम बदलने के लिए पत्र लिखेंगे।

Yaspal

Advertising