Elon Musk के 14वें बच्चे का पंजाब से खास कनेक्शन, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क. टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क हाल ही में 14वें बच्चे के पिता बने हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए अपने नवजात शिशु का नाम और उसकी जड़ों के बारे में जानकारी दी। मस्क ने बताया कि उनके बच्चे की जड़ें पंजाबी हैं और वह दिखने में भी पंजाबी जैसा लगता है। यह मस्क और उनकी चौथी पत्नी शिवॉन का चौथा बच्चा है और उन्होंने इसे "सोने के दिल वाला बाजीगर" बताया है।

शिवॉन की पंजाबी जड़ें

PunjabKesari

एलन मस्क की पत्नी शिवॉन का जन्म कनाडा के ओंटारियो में एक पंजाबी मां से हुआ था। वह गोरी हैं और बड़ी-बड़ी आंखों वाली हैं, जिनका यह गुण उनके नवजात शिशु को भी विरासत में मिला है। मस्क ने यह भी कहा कि उनका बच्चा दिखने में पंजाबी जैसा लगता है और उसकी जड़ें भी पंजाबी संस्कृति से जुड़ी हुई हैं।

मस्क के बच्चों के नामों की अनूठी विशेषता

PunjabKesari

एलन मस्क के बच्चों के नाम हमेशा से ही अनोखे और विशेष रहे हैं। उनके सभी बच्चों के नाम विज्ञान, पौराणिक कथाओं और उनके व्यक्तिगत रुचियों से प्रेरित होते हैं। मस्क और शिवॉन ने अपने चौथे बच्चे का नाम "सैल्डन लाइकगर्स" रखा है। "सैल्डन" नाम विज्ञान कथा लेखक इसहाक असिमोव के "फाउंडेशन" सीरीज के एक पात्र हरि सैल्डन से लिया गया है। हरि सैल्डन एक गणितज्ञ और भविष्यवादी थे, जिन्होंने साइको हिस्ट्री का विकास किया था। एलन मस्क साइंस फिक्शन के शौकीन हैं और यही कारण है कि यह नाम उनके लिए प्रेरणादायक था।

एलन मस्क के 14 बच्चों के नाम

एलन मस्क के अब तक 14 बच्चे हो चुके हैं, जिनके नाम हैं:

नेवादा अलेग्जेंडर मस्क

जुड़वां बच्चे - ग्रिफिन मस्क, विवियन जेना विल्सन

काई मस्क

सैक्सन मरक

डेमियन मस्क

एक्साई ए-12वां मस्क

स्ट्राइडर मस्क

एज्योर मस्क

एक्सा अर्क साइडरल मरक

टैक्नो मैकेनिक्स मस्क

अर्काडिया मस्क

आर.एस. सी. मस्क

सैल्डन लाइकगर्स मस्क


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News