एक्स को लेकर बड़ी तैयारी में Elon Musk, लोग देख पाएंगे एडल्ट कंटेंट

Saturday, Mar 30, 2024 - 11:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) में एक नया फीचर जुड़ने वाला है। कंपनी इस नए फीचर पर काम कर रही है। ये फीचर ऐसा होगा, जो यूजर्स को एडल्ट कंटेंट या नॉट सेफ फॉर वर्क जैसे कंटेंट से जोड़ेगा। इसकी मदद से यूजर्स एडल्ट कंटेंट पर फोकस करने वाले ग्रुप्स या कम्युनिटी से जुड़ सकेंगे। फिलहाल इस फीचर के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार जब इस फीचर को जोड़ा जाएगा, तो सेटिंग के ज़रिए इसकी जानकारी मिलेगी। इसका स्क्रीनशॉट एक एनालिस्ट Daniel Buchuk ने जारी किया है। इस सेटिंग के बाद उस कंटेंट पर एडल्ट कंटेंट का लेबल नजर आएगा। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, उन लोगों के कंटेंट पर फिल्टर नहीं लगा होगा उनके कंटेंट को फिल्टर कर हटाया जा सकता है। इसके अलावा सोशल मीडिया नेटवर्क इन ग्रुप्स के लिए उम्र वेरिफिकेशन का प्रॉसेस भी जोड़ सकता है।

साथ ही यह भी बता दें कि X की मौजूदा पॉलिसी के अनुसार 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए ग्राफिक मीडिया, एडल्ट न्यूडिटी और सेक्सुअल बिहैवियर को रिस्ट्रिक्ट किया गया है।

 

 

 

Radhika

Advertising