हाथी चढ़े पहाड़, दहशत में ग्रामीण

Saturday, Jul 01, 2017 - 05:58 PM (IST)

नैनीताल (भूपेंद्र रावत):देर शाम उस समय हडकम्प मच गया जब नैनीताल के ’योलिकोट क्षेत्र में अचानक 4 हाथी गांव में घुस गए और खेतों पर हमला कर ग्रामीणों की फसल चौपट कर दी। हाथियों से घबराए ग्रामीणो ने अपनी जान हथेली पर रख कर हाथियों को अपने खेतो से भगाया जिसके बाद हाथियो का झुंड गांव के जगंल में छुप गया।

देर रात तक ये हाथी गांव के जंगल मे छुपे हुए थे गांव वालो और वन विभाग ने इन हाथियों को ढूंढने की काफी कोशिक की मगर सफलता हाथ नही लगी। पहाड़ में हाथी चढऩा क्षेत्रवासियों को अचम्भित कराने से कम नहीं था। वन विभाग के अधिकारियो की माने तो हाथियों को मैदानी क्षेत्रो में पर्याप्त भोजन नहीं मिलने के चलते उनका रुख मजबूरन पहाड़ो की तरफ हो रहा है।

नैनीताल की इस ऊंचाई में पहली बार हाथियों को देखा गया है जिससे गांव वाले भयभीत है। हालांकि जिस तरह से अब हाथी पहाड चढऩे लगे हैं उसको देख कर ये लगता है की आने वाले समय में अब हाथी भी नैनीताल में आम तौर पर दिखने लगेगा जिससे यहा पर्यटन की संभावना और बढेगी।

Advertising