तार खींचते समय गिरा बिजली का टॉवर, 5 मजदूर घायल, 3 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 06:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक बिजली का ब्रिज टॉवर गिरने से पांच मजदूर घायल हो गए। यह हादसा गंगानगर के सराय इनायत थाना क्षेत्र में हुआ। घायलों में से दो मजदूरों को मामूली चोटों के कारण अस्पताल से छुट्टी मिल गई, जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज एस आर एन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

हादसे का कारण और घटनाक्रम : डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मजदूर मशीन के जरिए ब्रिज टॉवर का तार खींच रहे थे, तभी अचानक टॉवर गिर गया और मजदूर उसकी चपेट में आ गए। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत पहुंची और खंभे के बीच दबे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News