एक सप्ताह मेें दो बार खराब हुआ बिजली का ट्रांसफार्मर, फूटा लोगों का गुस्सा

Tuesday, Jun 30, 2020 - 02:46 PM (IST)

कठुआ : शहर के फुट ब्रिज से सटे पारलीवंड मोहल्ले में बिजली के ट्रांसफार्मर में खराबी से ठप हुई बिजली आपूर्ति के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने पारलीवंड-जराई मार्ग को अवरुद्ध करते हुए विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर दो बार ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि गत सप्ताह भी यहां ट्रांसफार्मर की खराबी के चलते बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी जिसे विभाग ने बाद में बहाल किया। अब करीब तीन दिन पहले ही ट्रांसफार्मर लगा था लेकिन फिर ट्रांसफार्मर खराब हो गया।

उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। छोटे बच्चे तक परेशान हो रहे हैं ऐसे में विभाग ने सुबह से लेकर शाम तक इसे बदलने के लिए कार्रवाई नहीं की जिसके चलते उन्हें मजबूर होकर सडक़ों पर आना पड़ा है। वहीं, सूचना के बाद डी.एस.पी. मुख्यालय माजिद महबूब के अलावा विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि मंगलवार दोपहर तक ट्रांसफार्मर को बदलवाकर आपूर्ति बहाल करवा दी जाएगी। जिसके बाद लोग मार्ग से हटे।
 
 

Monika Jamwal

Advertising