लोकसभा, विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव असंभव :मीरा कुमार

Saturday, May 06, 2017 - 06:28 PM (IST)

कोलकाता : लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि संसदीय और विधानसभा चुनाव एक साथ कराना संभव नहीं है क्योंकि इसके लिए बड़ी संख्या  में सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की जरूरत पड़ेगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की जोरदार हिमायत की है।

उन्होंने सभी पार्टियों से इस सुझाव पर दलगत मतभेदों से उपर उठ कर विचार करने को कहा है। मीरा कुमार ने एक कार्यक्रम से इतर कहा,‘‘विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराना संभव नहीं है क्योंकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए काफी संया में सुरक्षाकर्मियों की जरूरत होगी।’’

उन्होंने अफसोस जताया कि इन दिनों मतदान साम्प्रदायिक आधार पर हो रहा है, ना कि विकास के आधार पर। उन्होंने कहा, ‘‘पहले मतदान विकास के आधार पर होता था। लेकिन मैं भयभीत हूं कि अब यह जाति और साप्रदायिक आधार पर हो रहा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ 

Advertising