बंगाल की दो, ओडिशा की एक सीट पर टला चुनाव, कोरोना महामारी के कारण चुनाव आयोग ने लिया फैसला

Monday, May 03, 2021 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग ने बंगाल की दो विधानसभा सीटों और ओडिशा की एक सीट पर अभी चुनाव ने कराने का फैसला किया है। बता दें 294 विधानसभा सीटों में से 292 सीटों पर चुनाव हुए थे। उड़ीसा की एक विधानसभा सीट खाली हुई है, जिस पर विधानसभा चुनाव होना है।

गौरलतब है कि पिछले महीने मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि कोरोना महामारी के समय चुनाव आयोग दूसरे ग्रह पर था। चुनावों में कोविड प्रोटोकोल का पालन नहीं किया गया। हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग पर एफआईआर करने के निर्देश भी दिए थे। 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव संपन्न हुए थे। जिनके परिणाम रविवार को घोषित किए गए।  चुनावी राज्यों में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं थी।  
 

Yaspal

Advertising