कर्नाटक चुनावः राज राजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव टला, 28 मई को होगा मतदान

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 07:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने राज राजेश्वरी नगर सीट पर होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया है। अब इस सीट पर 28 मई को चुनाव होगा। राज राजेश्वरी सीट तब चर्चा में आई, जब यहां एक फ्लैट में करीब 10 हजार फर्जी वोटर कार्ड मिलने की खबर सामने आई। 


राज राजेश्वरी नगर सीट को लेकर भाजपा ने यहां चुनाव रद्द कराने का मांग की थी। फर्जी वोटर कार्ड मिलने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। दोनों पार्टियों के बीच जमकर जुबानी जंग हुई। जहां से फर्जी वोटर कार्ड मिलने का मामला सामने आया, उसे कांग्रेस ने बीजेपी का कार्यकर्ता बताया था और बीजेपी ने कांग्रेस के आरोंपो को नकारते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकतंत्र की हत्या करार दिया था।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। राज्य की 224 सीटों में 223 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा, जबकि आर आर नगर सीट पर 28 मई को मतदान कराया जाएगा। 15 मई को मतों की गणना होगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News