चुनाव अायाेग की वित्त मंत्रालय काे चिट्ठी, स्याही लगाने के फैसले पर जताई अापत्ति

Friday, Nov 18, 2016 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्लीः चुनाव अायाेग ने वित्त मंत्रालय काे चिट्ठी लिखकर स्याही लगाने के फैसले पर अापत्ति जताई है। चुनाव अायाेग का कहना है कि बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगाना गलत है। इसके साथ ही चुनाव अायाेग ने चुनावी राज्याें में भी स्याही के इस्तेमाल पर अापत्ति जताई है। 

बता दें कि 500 व 1000 के पुराने नोटबंद होने के बाद इनको बदलने व जमा करने के लिए कतारें लगने का दौर जारी है। रोजाना नए नियम-कायदे भी घोषित हो रहे हैं, जिनका पालन एक-दो दिन बाद हो रहा है। मंगलवार को नोट बदलवाने के दौरान स्याही लगाने की घोषणा के बाद इसका पालन शहर की बैंकों में गुरुवार से हो पाया। 
 

Advertising