चुनाव आयोग दृष्टि-बाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल मतदाता पहचान पत्र जारी करेगा

Wednesday, Jul 04, 2018 - 11:54 PM (IST)

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने कहा है कि वह देशभर में दृष्टि - बाधित मतदाताओं के लिए जल्द ही ब्रेल मतदाता पहचान पत्र जारी करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने कहा कि आयोग ने चुनावों के दौरान दिव्यांग लोगों के लिए एक अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए ऐसे मतदाताओं के लिए एक मोबाइल एप बनाया जाएगा। ‘ सुगम चुनावों पर राष्ट्रीय स्तर के परामर्श’ के समापन सत्र को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि देशभर में सभी दृष्टि-बाधित मतदाताओं को ब्रेल मतदाता पहचान पत्र बांटा जाएगा।  

Yaspal

Advertising