चुनाव आयोग का अनंतनाग-तमिलनाडु चुनाव कार्यक्रम में भूल सुधार

Monday, Mar 11, 2019 - 11:00 PM (IST)

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट और तमिलनाडु की 18 विधानसभा सीट के लिए रविवार को घोषित कार्यक्रमों में भूल सुधार किया है। आयोग ने सोमवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि अनंतनाग के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि चार अप्रैल होगी जबकि नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी। नामंकन पत्रों को वापस लेने की अंतिम तारीख आठ अप्रैल होगी।

अनंतनाग जिले में मतदान 23 अप्रैल को होगा। इस लोकसभा सीट के चुनाव तीन चरणों मे होंगे। कुलगाम में मतदान 29 अप्रैल को तथा शोपियां और पुलवामा में मतदान छह मई को होगा। मतगणना 23 मई को होगी। आयोग ने बताया कि तमिलनाडु के 18 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 18 अप्रैल को होंगे न कि 23 अप्रैल को, जैसा कि सोमवार को घोषणा की गई थी। 

shukdev

Advertising