चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, त्रिपुरा वेस्ट की इस सीट का मतदान किया रद्द

Wednesday, May 08, 2019 - 11:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट के 168 पोलिंग बूथ पर हुई हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने 11 अप्रैल को पहले चरण में हुए मतदान को रद्द दिया है और अब 12 मई को दोबारा मतदान कराया जाएगा। यह सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। 



आयोग ने त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिख बताया कि में त्रिपुरा के 29 विधानसभा क्षेत्रों के 168 मतदान केंद्र पर हुआ मतदान रद्द कर वहां 12 मई को फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत कर आरोप लगाया है कि भाजपा को सरकारी दस्तावेज उपलब्ध हो रहे हैं और इस मामले में जांच होनी चाहिए।


बता दें कि लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को कराया गया था। लेकिन त्रिपुरा पश्चिम में चुनाव प्रक्रिया के दौरान बड़े पैमाने में गड़बड़ी सामने आई थी। जिसके बाद आयोग ने त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी तथा अपने पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट मांगी, जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया।  

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ था। कांग्रेस और माकपा धांधली का आरोप लगाते हुए 460 मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने की मांग कर रही थीं। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि राज्य में हुए मतदान में सत्तारूढ़ भाजपा ने  बड़े पैमाने पर धांधली की है। 12 मई को छठे चरण के लिए 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही त्रिपुरा के बूथ नंबर 168 पर भी मतदान कराया जाएगा।

vasudha

Advertising