चुनाव आयोग ने कोविड से जुड़ी पाबंदियों में दी और छूट, अब पूरी क्षमता से हो सकेंगी रैलियां और रोड शो

Tuesday, Feb 22, 2022 - 09:49 PM (IST)

नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने कोविड महामारी के मद्देनजर विधानसभा चुनावों में प्रचार अभियान पर लगाये गये प्रतिबंधों में मंगलवार को थोड़ी और ढील दी तथा जिला अधिकारियों के आदेश से रोड-शो आयोजित करने की छूट दी। आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को बैठक और रैलियां आयोजित करने की भी अनुमति दी है। पहले किसी स्थान की 50 फीसदी क्षमता के साथ आयोजनों की छूट दी गयी थी।

मणिपुर विधानसभा के लिए दो चरणों में होने वाले और उत्तर प्रदेश में पांचवें, छठे और सातवें चरण के लिए प्रचार जारी है। एक बयान में कहा गया है, ‘‘आयोग ने एसडीएमए नियमों के अधीन और जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति के साथ रोड शो की भी अनुमति दी है।''

Yaspal

Advertising