चुनाव आयोग की पीएम मोदी को क्लीन चिट, विपक्ष ने की थी शिकायत

Wednesday, May 01, 2019 - 10:10 PM (IST)

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लातूर में दिये गये भाषण को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। आयोग ने नौ अप्रैल को लातूर जिले के औसा में दिए गए भाषण के बारे में महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी की रिपोर्ट मांगी थी।

आयोग ने रिपोर्ट का अध्यन करने पर पाया कि चुनाव प्रचार के बारे में जो निर्देश जारी किये गये थे, मोदी का भाषण उसका उल्लंघन नहीं करता है। इस तरह आयोग ने बुधवार को दूसरी बार मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में क्लीन चिट दी है।

इससे पहले मंगलवार को वर्धा में दिये गये भाषण को लेकर उन्हें क्लीन चिट दी गयी थी। गौरतलब है कि विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि मोदी ने पहली बार बने युवा मतदाओं से पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट मांगा था जिस पर काफी हंगामा हुआ था।

Yaspal

Advertising