जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने  अधिकारियों से की चर्चा

Saturday, Mar 16, 2019 - 12:41 PM (IST)

श्रीनगर  : चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त तीन विशेष पर्यवेक्षकों ने  जम्मू-कश्मीर के सरकारी अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की कि राज्य में विधानसभा चुनाव कब कराए जाएं। अधिकारियों ने कहा कि तीन पर्यवेक्षकों नूर मोहम्मद, विनोद जुत्शी तथा ए.एस गिल. ने आज सुबह यहां राज्य के सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की।  अधिकारियों ने बताया कि विशेष पर्यवेक्षकों ने जनता दल (एकीकृत) की राज्य इकाई के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की। पर्यवेक्षक जम्मू-कश्मीर में हालात की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे थे ताकि वह राज्य में विधानसभा चुनाव कराने को चुनाव आयोग को राय दे सकें।    


उन्होंने श्रीनगर पहुंचते ही राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की। इसके बाद वह जम्मू पहुंचे तथा वहां भी राजनीति दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की। चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा था कि केन्द्र सरकार की सुरक्षा चिंताओं के चलते जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ नहीं कराये जा सकते।    इस दौरान पी.डी.पी., कांग्रेस, भाजपा तथा अन्य पार्टियों ने पर्यवेक्षकों से मुलाकात की जबकि नेशनल कांफ्रेंस, माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ  तारिगामी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंड (पीडीएफ) अध्यक्ष हकीम मोहम्मद यासीन तथा डेमोक्रेटिक पार्टी नेशनलिस्ट (डीपीएन) के अध्यक्ष गुलाम हसन मीर ने बैठक का बहिष्कार किया।
 

Monika Jamwal

Advertising