EC ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में फेरबदल किया, जानें अब कब होगा मतदान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 05:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के चुनाव आयोग ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में फेरबदल किया है। पहले 23 नवंबर को चुनाव होना तय किया था, जिन्हें अब बदल दिया गया है। अब राजस्थान में चुनाव 25 नवंबर को होंगे जबकि नतीजे 03 दिसंबर को ही आएंगे। राजस्थान में मतदान एक ही चरण में होगा। निर्वाचन आयोग ने "बड़े पैमाने पर" शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए तारीखों में बदलाव किया है।  

चुनाव आयोग का बयान 
एक बयान में, आयोग ने कहा कि मतदान की तारीख में बदलाव के लिए विभिन्न दलों और सामाजिक संगठनों ने आग्रह किया था। उसमें कहा गया है कि 23 नवंबर को बड़े पैमाने पर शादी/सामाजिक कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए मतदान की तारीख में बदलाव का निर्णय लिया गया है, क्योंकि उस दिन मतदान होने से बड़ी संख्या लोगों को असुविधा हो सकती है और साजो सामान को लाने-ले जाने में दिक्कत हो सकती है तथा मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी भी कम रह सकती है।

25 नवंबर को चुनाव कराने का निर्णय 
बयान में कहा गया है, “आयोग ने इन कारकों और प्रस्तुतियों पर विचार करते हुए, मतदान की तारीख 23 नवंबर 2023 (बृहस्पतिवार) से बदलकर 25 नवंबर 2023 (शनिवार) करने का निर्णय लिया है।" मतगणना निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन दिसंबर को ही होगी और उसी दिन चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए भी मतगणना होगी। आयोग ने सोमवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के लिए विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News