मेघालय विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर चुनाव आयोग ने लगाई पाबंदी, सोमवार को होगी वोटिंग

Friday, Feb 24, 2023 - 09:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत निर्वाचन आयोग ने मेघालय विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान के दिन, 27 फरवरी, सोमवार को शाम सात बजे तक एग्जिट पोल पर पाबंदी लगा दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ. आर. खारकोंगोर ने बताया कि इसके अलावा शनिवार शाम चार बजे के बाद से चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, राज्य के किसी भी मतदान केन्द्र पर वोट डालने वाले बूथ के भीतर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

खाकोंगोर ने बताया, ‘‘निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल के अनुसार, 24 फरवरी सुबह सात बजे से 27 फरवरी शाम सात बजे तक एग्जिट पोल पर पाबंदी होगी। चुनाव प्रचार (25 फरवरी) कल शाम चार बजे से बंद हो जाएगा।'' आयोग के अनुसार, राज्य में 3,419 मतदान बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 640 को संवेदनशील और 323 को अंति संवेदनशील तथा 84 को दोनों श्रेणियों में रखा गया है। राज्य में 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 119 कंपनियां तैनात की गई हैं। वोटों की गिनती और परिणाम की घोषणा दो मार्च को होगी।

 

Yaspal

Advertising