चुनाव आयोग बोला- चुनाव से 48 घंटे पहले डिजिटल और प्रिंट मीडिया विज्ञापनों पर लगे प्रतिबंध

Tuesday, Jan 29, 2019 - 08:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग सख्त दिखाई दे रहा है। चुनाव आयोग ने मतदान के 48 घंटे पहले डिजिटल और प्रिंट मीडिया से राजनीतिक विज्ञापन बैन करने को कहा है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को कानून मंत्रालय से मंत्रालय शुरू होने से पहले 48 घंटे पहले सभी प्रकार के चुनावी अभियान और विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है।

आयोग ने कहा कि इस बदलाव के लिए जनप्रतिनिधित्व कानून धारा 126में संशोधन करना होगा। बता दें कि वर्तमान में चुनाव के दौरान केवल राजनीतिक विज्ञापनों को प्रसारित करने से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रतिबंध लगता है।

चुनाव आयोग चाहता है कि डिजिटल और प्रिंट मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध को लागू किया जाए, ताकि मतदाताओं के मन को प्रभावित करने वाले किसी भी नकारात्मक और पूर्वाग्रह मीडिया को रोका जा सके।
 

Yaspal

Advertising