बंगाल-असम में आज थमेगा पहले चरण का चुनाव प्रचार: शाह, योगी और मिथुन संभालेंगे कमान

Thursday, Mar 25, 2021 - 10:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है और पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज प्रचार का आखिरी दिन है और भाजपा इसमें अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है। बंगाल में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ और मिथुन चक्रवर्ती बंगाल में चुनाव प्रचार की कमान सभालेंगे वहीं ममता बनर्जी भी अपनी पार्टी के लिए मोर्चा संभालेंगी। असम और बंगाल में आज शाम 5 बजे चुनाव थम जाएगा।

असम: अखिल गोगोई के लिए प्रचार कर रहीं 84 वर्षीय मां
असम विधानसभा चुनाव में शिवसागर सीट से राइजोर दल के उम्मीदवार अखिल गोगोई की 84 साल की मां प्रियदा गोगोई कई बीमारियों से जूझ रही हैं, इसके बावजूद वह अपने बेटे के लिए प्रचार करती हुईं गली-गली घूम रही हैं। शिवसागर निर्वाचन क्षेत्र में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होना है। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध के लिए जेल में बंद अखिल की मां के साथ सामाजिक कार्यकर्त्ता मेधा पाटकर और संदीप पांडे भी प्रचार में जुटे हैं। अखिल ने ही राइजोर दल की स्थापना की थी। शिवहर के पड़ोसी जोरहाट जिले की निवासी प्रियदा गोगोई बीते सात दिन से प्रचार में जुटी हैं।

Seema Sharma

Advertising